Bigg Boss OTT 3 elimination 1st week

इस हफ्ते के एलिमिनटेड सदस्य थे – सना सुल्तान , साई केतन राओ , लव कटारिया , दीपक चौरसिया, पायल मलिक ,अरमान मलिक और शिवानी कुमारी ।

Bigg Boss OTT 3 elimination बाहर वाले का ट्विस्ट – इस बार के बिग्ग बॉस OTT सीजन 3 एक नया कांसेप्ट ले कर आया है जिसमे घर में से ही एक प्रतियोगी बहार वाला है याने की उसे फ़ोन के माध्यम से बहार की खबर मिलेगी साथ ही कुछ अहम् ताकत भी मिलेगी , जैसे की किसी प्रतियोगी को एलिमिनेशन से बचाना। इस हफ्ते कुछ ऐसा ही हुआ है , इस हफ्ते के बाहर वाले साई केतन राओ ने अपनी ताकत का इस्तेमाल करते हुए न्यूज़ एंकर दीपक चौरसिया और मशहूर यूटूबर अरमान मलिक इस हफ्ते के नॉमिनेशन से बच गए।

इसके बाद एक टास्क के माध्यम से साई केतन राओ ने फिर से अपने ताकत का इस्तेमाल करके सना सुल्तान को एलिमिनेशन से बचा लिया पर इसका नतीजा ये हुआ की साई केतन राओ अब बहार वाले के पद पर नहीं रहेंगे।इसके बाद बिग्ग बॉस ने साई केतन को बहार वाले के पद से हटा दिया।

पायल हुई घर से बहार

Bigg Boss OTT 3 elimination – अरमान मालिक की दो पत्नियों में से एक पत्नी पायल घर से बेघर हो गयी है , जनता के वोट के आधार पर पायल को बाहर किया गया है , सबसे कम वोट मिलने के कारण पायल इस हफ्ते घर से बेघर हो गयी। अंतिम में लव कटारिया , पायल, साई केतन रओ , और शिवानी कुमारी बचे हुए प्रतियोगी थे , जिनमे से अनिल कपूर ने पायल मालिक का नाम लेकर उनको बेघर किया। अब बिग्ग बॉस के घर में कूल 14 सदस्य रह गए है , पहले हफ्ते में ही बॉक्सर नीरज और पायल मलिक बिग्ग बॉस के घर से बेघर हो गए है।

कौन है पायल मलिक

Bigg Boss OTT 3 elimination – पायल ने अपनी कहानी खुद बिग्ग बॉस के घर में सुनाई थी। पायल मलिक इस साल बिग्ग बॉस OTT में अपने पति अरमान मालिक के साथ आयी है साथ में उनके पति की दूसरी पत्नी कृतिका भी आयी है। पायल मलिक की कहानी शुरू होती है यूटूबर अरमान मलिक से।पायल की मुलाकात अरमान से साल 2011 में एक कॉमन फ्रेंड के द्वारा हुई और बस 6 दिनों की मुलाकात में पायल ने घर छोड़कर अरमान के साथ रहने का फैसला कर लिया और उन्होंने शादी कर ली। इसके बाद अरमान और पायल का एक बेटा भी हुआ जिसका नाम चीकू है। अरमान और पायल ने प्रेम विवाह किया था उस समय तक अरमान यूटूबर नहीं थे। पायल ने अपने घर वालो से लड़कर अरमान के साथ शादी की थी जो की उनके घर वालो को बिलकुल भी पसंद नहीं था इसी कारण से पायल ने अपने घर वालो से बातचीत बंद कर दी थी और अरमान के लिए अपने घर वालो के साथ रिश्ता नहीं रखा था।

दोस्त ही बनी सौतन

Bigg Boss OTT 3 elimination – पायल ने बिग्ग बॉस के मंच पर बताया की कृतिका (अरमान की दूसरी पत्नी) पायल की बेस्ट फ्रेंड थी और उनकी बातचीत होते रहती थी , कृतिका का पायल के घर में आना जाना भी था। 8 साल बाद साल 2019 में पायल और अरमान के बेटे चीकू की बर्थडे पार्टी में कृतिका भी आयी थी जिसमे अरमान ने कृतिका के कुछ फोटोज भी खींचे थे , पार्टी के बाद जब कृतिका ने पायल से अपने फोटो मांगे तो पायल ने कृतिका को अरमान का नंबर दिया और कहा अरमान से ही फोटो मांग लो और यहाँ से अरमान और कृतिका की बाते शुरू हुई।

इसके कुछ समय बाद इन सब का प्लान बना की कुछ दोस्तों के साथ देहरादून जाने का और कृतिका, पायल और अरमान के घर पर आ गयी । जिन दोस्तों के साथ पायल ,अरमान और कृतिका को देहरादून जाना था उन्होंने आखरी समय पे ट्रिप कैंसिल कर दी। क्युकी कृतिका अपने घर पर बोल कर निकली थी की वह 7 दिन के लिए बहार जा रही है ,वो अपने घर वापस नहीं जाना चाहती थी। इस बात पे पायल ने कृतिका को बोला की कोई बात नहीं तुम 7 दिन के लिए हमारे साथ हमारे घर पर ही रह जाओ ।अगले सात दिन में ही कृतिका और अरमान ने शादी करने का फैसला कर लिया। अरमान का कहना है की वो पायल से कोई भी बात नहीं छुपाते और उन्होंने ने ये बात भी उनसे नहीं छुपाई और कृतिका और अरमान ने कोर्ट में जा कर शादी कर ली। पायल आगे बोलती है की ये उनके लिए बहुत मुश्किल समय था जब उनको एक तरह से अपने पति से धोखा मिला , साथ ही वह अपना घर छोड़कर आ गयी थी जहा वो वापस भी नहीं जा सकती थी।

More stories – Ravindra Jadeja Retirement – रविंद्र जडेजा ने लिया संन्यास , Who Destroyed Nalanda University – किसने तबाह किया विश्व का सबसे बड़ा विश्वविद्यालय , Gautam Buddh – गौतम बुद्ध के अंतिम समय में क्या हुआ , Chirag Paswan – चिराग पासवान , जानिए अभिनेता से नेता और फिर मंत्री बनने तक का सफर

Leave a Comment