Hathras Kand – हाथरस कांड , जानिये क्या हुआ हाथरस में मारे गए 122 लोग

क्या है मामला

Hathras kand

Hathras Kand – 2 जुलाई को जब प्रधानमंत्री मोदी संसद में अभिभाषण पर जो प्रस्ताव आया था उस पर जवाब दे रहे थे और दूसरी तरफ शाम 5 बजे यह खबर आयी की उत्तर प्रदेश के हाथरस शहर में भगदड़ की घटना हुई है जहाँ पर अभी तक करीब 122 लोगो के मरने की खबर आ रही है यह आकड़ा बढ़ भी सकती है , बोहोत से लोग घायल भी है जिनका उपचार हस्पताल में चल रहा है।दरअसल हाथरस के मुग़ल गढ़ी गाँव में भोले बाबा के नाम से मशहूर नारायण हरी साकार (सूरज पाल) की एक सत्संग सभा चल रही थी , जहाँ पर हज़ारो की तादाद में श्रद्धालु आये हुए थे।

Hathras kand

जितने लोग वहा पर आये थे उसके हिसाब से जगह छोटी पड़ रही थी , लोग पोल पर भी चढ़ कर सत्संग में जमे हुए थे। सत्संग में मंच पर सुराज पाल और उनकी पत्नी मौजूद थे। मैदान की छमता से 3 से 4 गुना ज्यादा भीड़ वह पर पहुँच गयी जिसके कारण गर्मी , उमस व लोगो को सांस लेने में भी दिक्कत होने लगी। कहा जाता है ,भीड़ का कोई चेहरा नहीं होता भीड़ की कोई दिशा नहीं होती , इसी बात को सत्य करते हुए लोग उमस और सांस न ले पाने के कारन बहार निकलने की कोशिश करने लगे जिससे भगदड़ मच गयी लोग एक दूसरे के ऊपर चढ़ गए और एक दूसरे को रौंदते हुए भागने लगे जिससे 122 लोगो की मृत्यु और कई घायल हो गए।

कौन है नारायण हरी साकार

Hathras Kand – सूट बूट और चश्मा, टाई लगाने वाले बाबा नारायण साकार ,हमारे दिमाग में जो बाबाओ की चित्र है उससे थोड़े अलग है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के एटा जिले में रहने वाले नारायण साकार अपने आप को चमत्कारी संत होने का दावा करते है। इनकी पढाई एटा जिले से ही हुई , बाबा का कहना है की ये पहले पुलिस में नौकरी किया करते थे और एक समय पे इनकी पोस्टिंग इंटेलिजेंस बेउरो (ख़ुफ़िया विभाग) में भी थी।वहां पर इन्होने 90 के दशक में 18 साल की नौकरी के बाद वि आर एस ले लिया और यह संत बन गए।

Hathras Kand

बाबा का कहना है की उनको दिव्या ज्ञान की प्राप्ति हुई और वह उस परमात्मा के ही एक अंश है जो की मानवता फैलाने आये है। नारायण साकार हिन्दू धर्म गुरु या सनातनी संत नहीं है बल्कि वह सभी को मानवता का पाठ पढ़ाते है। अगर हम बाबा के घर की बात करे तो उनका घर कोई वाइट हाउस से काम नहीं है , आलिशान बांग्ला , ऊँची ऊँची दिवार , घर को चारो तरफ से घेरे हुए सुरक्षा कर्मी। पुलिस को भी अगर उनके घर आना हो तो उनसे अनुमति लेने के बाद ही अंदर आ सकते है। गरीबो और दलितों के बिच बहुत मशहूर ये बाबा मानवता की बड़ी बड़ी बात करते है पर जब लोग इनकी सभा में कुचले जा रहे थे लोगो का दम घूट रहा था तब यह बाबा मानवता दिखाने की बजाय वहां से निकलना सही समझा। पहले भी जब साल 2022 मई के महीने में इनको 50 लोगो के सत्संग की अनुमति दी गयी थी तब करीब 50,000 लोग वहां पर आ गये थे जिससे शहर का ट्रैफिक भी बाधित हुआ था।

बाबा नारायण साकार नेताओ के बिच भी बहुत मशहूर है कई नेता इनके सभा में अपनी हाजरी लगाते है , पिछले साल ही समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव बाबा के सभा में हाजरी लगाने गए थे और वह जाकर उनकी खूब तारीफ़ भी की और उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके भी इसकी जानकारी दी थी।

पहले भी हो चुकी है बड़ी घटनाएं

भगदड़ से मृत्यु की घटना कोई नयी नहीं है सही सुविधा और सही व्यवस्था ना होने के कारण बड़ी भीड़ कभी भी अनियंत्रित हो सकती है। कुछ भगदड़ की घटनाएं जो पहले भी हो चुकी है।

अनुमानित मृत्युदिनांक नाम स्थान
1426 लोगो की मौत2 जुलाई 1990मक्का मदीना सुरंग त्रासदीमक्का, सऊदी अरब
602 लोगो की मौत30 दिसंबर 1903इरोक्वियस थिएटर में आगशिकागो, अमेरिका
500 लोगो की मौत3 फरवरी 1954कुम्भ मेला प्रयागराजप्रयागराज, उत्तर प्रदेश
953 लोगो की मौत31 अगस्त 2005अल-अइम्माह पुल आपदाबगदाद , इराक़
354 लोगो की मौत12 जनवरी 2006हज भगदड़मीणा , सऊदी अरब
291 लोगो की मौत25 जनवरी 2005मंढेर देवी मंदिर भगदड़महाराष्ट्र , भारत
More Stories – Rahul gandhi on hindu, राहुल गाँधी ने कहा हिन्दुओ को हिंसक – मोदी और अमित शाह ने दिया मुहतोड़ जवाब , Who Destroyed Nalanda University – किसने तबाह किया विश्व का सबसे बड़ा विश्वविद्यालय , Gautam Buddh – गौतम बुद्ध के अंतिम समय में क्या हुआ , Chirag Paswan – चिराग पासवान , जानिए अभिनेता से नेता और फिर मंत्री बनने तक का सफर

Leave a Comment