Rahul Gandhi in manipur – मणिपुर में राहुल गाँधी , भाजपा ने पूछा – बंगाल कब जाएंगे ?

– Rahul Gandhi in Manipur

Rahul Gandhi in Manipur – पिछले साल हुई मणिपुर में हिंसा को एक साल से ज्यादा समय गुजर चूका है और अभी तक मणिपुर के हालत सामान्य दिखाई नहीं दे रहे। मणिपुर में कुकी और मैतई समाज के बिच छिड़ा संघर्ष अभी तक पूरी तरह से शांत नहीं हुआ है , आम जनजीवन अभी पूरी तरह से बहाल नहीं हो पाया है और कुछ छेत्र में हिंसा का डर बना हुआ है। कुकी और मैतई समाज के बिच छिड़े इस हिंसा में अभी तक 14 महीनो में करीब 150 लोगो की मौत की खबर है। केंद्रीय फोर्सेज और पुलिस लगातार स्तिथि पे नजर बनाये हुए है।

– Rahul Gandhi in Manipur

अब इनसब के बिच कांग्रेस के नेता और लोकसभा में विपक्छ के नेता राहुल गाँधी मणिपुर पहुंच गए है , आज सुबह मणिपुर से कांग्रेस के अध्यक्ष “किशम मेघचंद्र” ने कहा था की – राहुल गाँधी पहले इम्फाल आएंगे फिर वह से सड़क मार्ग से चूड़ाचंदपुर डिस्ट्रिक्ट पोहचेंगे और इसके बाद वो विष्णुपुर भी जाएंगे और हिंसा प्रभावित लोगो से बात करेंगे , उनका पार्टी के विधायकों और नेताओ से मिलने का भी कार्यक्रम है जिसके बाद राहुल मणिपुर के गवर्नर से भी मिलेंगे।

राहुल गाँधी का पिछले 14 महीनो में मणिपुर का ये तीसरा दौरा होगा इससे पहले उन्होंने भारत जोड़ो न्याय यात्रा की शुरुवात भी मणिपुर के थौबल से ही की थी , उससे पहले उन्होंने मणिपुर के अलग अलग छेत्रो में जाकर हिंसा प्रभावित लोगो से मुलाकात की थी। अब कुछ महीने बाद वह फिर मणिपुर के दौरे में पहुंचे है। इस संसद के सत्र में भी विपक्छ ने मणिपुर के मुद्दे पर नारेबाजी की थी। इस लोकसभा चुनाव में मणिपुर के दोनों सीट से कांग्रेस के सांसद ही जीत कर आये है।

भाजपा ने पूछा – बंगाल कब जाएंगे ?

– संदेशखाली घटना का मुख्य आरोपी “शाहजहां शेख”

इन सब के बिच भाजपा का यह कहना है की राहुल गाँधी की नज़र बंगाल के संदेशखाली पर क्यों नहीं पड़ रही है। आपको बता दे की संदेशखाली में बहुत सी औरतों ने वहां के स्थानीय नेताओ के खिलाफ यौन हिंसा की शिकायते की जिनमे शाहजहां शेख , शिबू हाजरा और उत्तम सरदार तीनो ही ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टी एम् सी) के नेता है। जब ED की टीम शाहजहां शेख के घर पर गयी तू उसके गुंडों ने ED की टीम पर हमला कर दिया जिसमे कई अफसर बुरी तरह घायल हुए थे। वहां क्युकी ममता बनर्जी की सरकार इन आरोपियों को बचाने की कोशिश कर रही थी इसी कारण से इस मामले की जांच सीबीआई को सौंप डी गई अब इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है। भाजपा का यही कहना है की राहुल गाँधी को मणिपुर दीखता है पर उसके बगल का राज्य बंगाल उन्हें नहीं दीखता। राहुल गाँधी बंगाल कब जाएंगे ?

More Stories – 7 chiranjeevi – 7 immortals , 7 चिरंजीवी जिन्हे कल्कि का है इंतजार , Hardik Pandya world’s no. 1 all rounder – हार्दिक पंड्या बने दुनिया के नम्बर 1 आल राउंडर , Hathras Kand – हाथरस कांड , जानिये क्या हुआ हाथरस में मारे गए 122 लोग , Rahul gandhi on hindu, राहुल गाँधी ने कहा हिन्दुओ को हिंसक – मोदी और अमित शाह ने दिया मुहतोड़ जवाब

Leave a Comment