Gautam Gambhir New Head Coach – भारतीय क्रिकेट टीम को नया हेड कोच मिल चूका है और वो है गौतम गंभीर, पहले भारतीय क्रिकेट टीम में बतौर बल्लेबाज़ फिर आईपीएल में कोलकाता नाईट राइडर्स के बतौर कप्तान आईपीएल की ट्रॉफी जितना फिर दिल्ली से सांसद और अब बतौर मुख्य कोच के रूप में गौतम गंभीर हमको नज़र आएंगे। पिछले एक महीने से यह चर्चा चल रही थी की हेड कोच गौतम गंभीर बन सकते है और जो आधिकारिक घोषणा में देरी हो रही है वो उनके सैलरी को ले कर BCCI और गौतम के बिच सहमति न बन पाने की वजह से हो रही है, पर अब कुछ ही घंटो पहले ये आधिकारिक सुचना आ गयी है की गौतम गंभीर ही भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच होंगे।
Gautam Gambhir New Head Coach – गौतम गंभीर का बतौर मुख्या कोच जो कार्यकाल होगा वो ढाई साल (2 साल 6 महीने) का होगा उसके बाद यह कार्यकाल बढ़ाया भी जा सकता है। इस महीने के अंत में ही भारत का श्रीलंका के साथ एक सीरीज शुरू होने जा रही है , गंभीर का बतौर कोच सफर इसी सीरीज से शुरू होगा। गंभीर के पूर्ववर्ती द्रविड़ सालाना 12 करोड़ रुपये का वेतन प्राप्त कर रहे थे, उम्मीद है कि गंभीर अधिक वेतन अर्जित करेंगे।
BCCI के सेक्रेटरी जय शाह ने लिखा
Gautam Gambhir New Head Coach – मुझे अत्यंत खुशी हो रही है कि मैं श्री गौतम गंभीर जी का भारतीय क्रिकेट टीम के नए मुख्य कोच के रूप में स्वागत कर रहा हूं।
आधुनिक क्रिकेट तेजी से विकसित हुआ है और गौतम ने इस बदलते परिदृश्य को करीब से देखा है। अपने पूरे करियर में कठिनाइयों को सहने और विभिन्न भूमिकाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के बाद, मुझे विश्वास है कि गौतम भारतीय क्रिकेट को आगे बढ़ाने के लिए आदर्श व्यक्ति हैं। #TeamIndia के लिए उनका स्पष्ट दृष्टिकोण, उनके विशाल अनुभव के साथ मिलकर, उन्हें इस रोमांचक और सबसे अधिक मांग वाली कोचिंग भूमिका को निभाने के लिए पूरी तरह से सक्षम बनाता है। जब वह इस नई यात्रा पर निकलता है तो उसका @बीसीसीआई पूरा समर्थन करता है।
It is with immense pleasure that I welcome Mr @GautamGambhir as the new Head Coach of the Indian Cricket Team. Modern-day cricket has evolved rapidly, and Gautam has witnessed this changing landscape up close. Having endured the grind and excelled in various roles throughout his… pic.twitter.com/bvXyP47kqJ
— Jay Shah (@JayShah) July 9, 2024
गौतम गंभीर ने लिखा
Gautam Gambhir New Head Coach – भारत मेरी पहचान है और अपने देश की सेवा करना मेरे जीवन का सबसे बड़ा सौभाग्य रहा है। अलग टोपी पहनने के बावजूद वापस आकर मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं। लेकिन मेरा लक्ष्य वही है जो हमेशा से रहा है, हर भारतीय को गौरवान्वित करना। नीली वर्दी वाले लोगों के कंधों पर 1.4 अरब भारतीयों के सपने हैं और मैं इन सपनों को साकार करने के लिए अपनी शक्ति से सब कुछ करूंगा .
India is my identity and serving my country has been the greatest privilege of my life. I’m honoured to be back, albeit wearing a different hat. But my goal is the same as it has always been, to make every Indian proud. The men in blue shoulder the dreams of 1.4 billion Indians… pic.twitter.com/N5YyyrhXAI
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) July 9, 2024
रॉजर बिन्नी ने कहा
बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने द्रविड़ को उनके कार्यकाल के लिए धन्यवाद दिया और गंभीर को भारत के लिए “आदर्श उम्मीदवार” बताया।
बिन्नी ने कहा, “टीम इंडिया अब नए कोच गौतम गंभीर के नेतृत्व में यात्रा पर निकल रही है।”मुख्य कोच के रूप में उनकी नियुक्ति भारतीय क्रिकेट के लिए एक नया अध्याय है। खेल के प्रति उनका अनुभव, समर्पण और दूरदृष्टि उन्हें हमारी टीम को आगे ले जाने के लिए आदर्श उम्मीदवार बनाती है”। शाह ने बिन्नी के विचारों को दोहराया और गंभीर पर “टीम को नई ऊंचाइयों तक ले जाने” का भरोसा जताया।
More Stories – Rahul Gandhi in manipur – मणिपुर में राहुल गाँधी , भाजपा ने पूछा – बंगाल कब जाएंगे ? , 7 chiranjeevi – 7 immortals , 7 चिरंजीवी जिन्हे कल्कि का है इंतजार , Hardik Pandya world’s no. 1 all rounder – हार्दिक पंड्या बने दुनिया के नम्बर 1 आल राउंडर , Hathras Kand – हाथरस कांड , जानिये क्या हुआ हाथरस में मारे गए 122 लोग