Bigg Boss oTT Season 3 contestant names? Release date.

Bigg Boss OTT Season 3 Contestant names - बिग बॉस ओटीटी का तिसरा सीजन जल्दी ही शुरू होने वाला है, आइए जानते हैं उससे जुड़ी जानकारी जिसका है आपको बेसबरी से इंतजार। रिलीज डेट, होस्ट, कंटेस्टेंट के नाम ।

Bigg Boss OTT season 3 host

जैसा की आप जानते है की अभी तक Bigg Boss https://www.jiocinema.comOTT के पहले सीजन में करन जोहर तो दूसरे सीजन में सलमान खान रहे है, मगर इस बार चैनल ने होस्ट में बदलाव करते हुए नया नाम सामने लाया है। जी है, ये नया नाम है अनिल कपूर का जो की इस नए ओट सीजन को होस्ट करेंगे और इसे लेकर शो ने एक प्रोमो भी रिलीज़ किया है। अनिल कपूर बेशक ही एक उम्दा एक्टर रहे है लेकिन बिग्ग बॉस में सलमान की जगह लेना और फैंस को संतुष्ट कर पाना आसान नहीं होगा। वैसे तो कई बार शो में होस्ट चेंज हुए है लेकिन वो सिर्फ 1 या 2 एपिसोड के लिए। ये देखना दिलचस्प होगा की Bigg Boss OTT का ये सीजन कैसा जाता है।

Release Date

मोस्ट पॉपुलर रियलिटी शो Bigg Boss OTT का क्रेज फैंस में शुरू से रहा है , दोनों ही सीजन को दर्शको ने खूब प्यार दिया है। टी वि रियलिटी शो में धूम मचाने के बाद बिग्ग बॉस अपना ओट सीजन 3 दर्शको के सामने लाया है और इस शो से जुडी हर बातो को जान्ने का लोगो में खूब क्रेज है। देखते ही देखते इस सीजन का रिलीज़ डेट भी हमारे सामने आ गया है , बिग्ग बॉस ओट ३ का ये सीजन 21 जून से शुरू होने वाला है ,जिसे आप जिओ सिनेमा ऍप पे देख पाएंगे।

Bigg boss OTT season 3 Contestants

Bigg boss OTT season 3 Contestants– बिग्ग बॉस OTT के इस सीजन में कौन कौन चेहरे दिखने वाले है इसका दर्शको को बेसब्री से इंतज़ार है और हो भी क्यों ना पिछले दोनों सीजन में इंडिया के मोस्ट पॉपुलर इन्फ्लुएंसर्स ने भाग लिया था। इस सीजन को ले कर शो के तरफ से कोई ऑफिसियल लिस्ट तो सामने नहीं आयी है लेकिन रिपोर्ट्स का मन्ना है की चैनल ने कई यूटुबरस को ,सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स और कई हस्तियों को एप्रोच किया है। इस लिस्ट में एक्ट्रेस दिवासना , तारक मेहता के उल्टा चश्मा में टापू के नाम से मशहूर भव्य गाँधी , सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अदनान , यूटूबर थारा भाई जोगिन्दर , मॉडल और एक्ट्रेस सना खान , साथ में एक्ट्रेस सोनम खान , सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर विशाल पांडेय और टी वि एक्टर साई केतन राओ शामिल है और पॉपुलर यूटूबेर ठगेश भी नजर आ सकते है।

Bigg Boss OTT Live Streaming

अभी तक तो बिग्ग बॉस OTT का पहला सीजन voot app में तो वही दूसरा सीजन जिओ सिनेमा में पर रिलीज़ हुए है जिसको देखने के लिए दर्शको को किसी तरह की राशि देना या सब्सक्रिप्शन लेना जरुरी नहीं था , मगर इस बार चैनल ने इसमें बदलाव किया है आज तक जहा आप फ्री में बिग्ग बॉस देख पाते थे वही अब आपको इसके लिए सब्सक्रिप्शन लेना होगा। इस सब्सक्रिप्शन को लेना बहुत ही आसान है यह सब्सक्रिप्शन आपको जिओ सिनेमा का लेना है , दर्शको को इस बार बिग्ग बॉस OTT सीजन 3 देखने के लिए 29 रूपए का मासिक सब्सक्रिप्शन लेना होगा। जिसे आप जिओ सिनेमा ऍप में जाकर ले सकते है ।

Last 2 seasons

बिग्ग बॉस सीजन 1, अगस्त 2021 में शुरू हुआ था जिसमे होस्ट करन जोहर थे , यह सीजन कूल 42 दिनों तक चला था , जिसमे बोहत से नामी सेलिब्रिटीज ने हिस्सा लिया था। पहले सीजन में हिस्सा लेने वालो में पॉपुलर टी वि और फिल्म एक्टर राकेश बापट , सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर उर्फी जावेद ,पॉपुलर सिंगर मिलिंद गाबा, फेमस भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह , पॉपुलर एक्ट्रेस रिद्धिमा पंडित शामिल थे , पहले सीजन की विनर दिव्या अग्रवाल रही थी

बिग्ग बॉस सीजन 2 , जून 2023 में शुरू हुआ था जिसमे होस्ट सलमान खान थे , यह सीजन कूल 57 दिनों तक चला था जो की बोहोत ही पॉपुलर शो रहा , जिसमे बोहत से नामी सेलिब्रिटीज ने हिस्सा लिया था। पहले सीजन में हिस्सा लेने वालो में पॉपुलर यूटूबर एलवीश यादव , यूटूबर अभिषेक मल्हन , यूटूबर मनीषा रानी , फेमस एक्ट्रेस और महेश भट्ट की बेटी पूजा भट्ट , एक्ट्रेस जिया शंकर शामिल थे। दूसरे सीजन के विनर एलवीश यादव थे।

Leave a Comment