pushpa 2 Cast , Release date, Trailer 2024

तो आ गया है ट्रेलर, आइकॉन स्टार अल्लू अर्जुन की मोस्ट अवेटेड फिल्म पुष्पा 2 की रिलीज़ डेट, कास्ट पूरी जानकारी सिर्फ बैठक24.com (www.Baithak24.com) पे,जैसा की हम जानते है की पुष्पा साल 2021 की सबसे सफल फिल्म रही थी ,आइकॉन स्टार अल्लू अर्जुन ने साउथ इंडिया के साथ ही पुरे भारत में सुर्खिया बटोरी थी , यह उनकी पहली फिल्म थी जो पुरे भारत में घर -घर तक पहुंची और सुपरहिट भी हुई। आज हम अल्लू अर्जुन की ही मोस्ट अवेटेड मूवी पुष्प 2 के ट्रेलर, रिलीज़ डेट और कास्ट की जानकारी दे रहे है।

Release date

Pushpa 2 Release date – अल्लू अर्जुन की मोस्ट अवेटेड फिल्म पुष्पा 2 का इंतज़ार साउथ इंडिया के साथ पूरा भारत भी कर रहा है , पुष्पा 1 ( पुष्पा द राइज ) दिसंबर 2021 में रिलीज़ हुई थी और जब से यह चर्चा शुरू हुई की पुष्पा का सीक्वल भी बनाया जाएगा तब से ही फैंस को इस मूवी का बेसब्री से इंतजार है। अब इस मूवी की रिलीज़ डेट भी सामने आ गयी है ।पुष्पा द राइज को रिलीज़ हुए 2 साल से ज्यादा , करीब 30 महीने हो चुके है और अब जा कर अल्लू अर्जुन के फैंस के लिए ख़ुशी की खबर आयी है। पुष्पा 2 (द रूल ) को बहुत ख़ास दिन पे रिलीज़ किया जा रहा है , पुष्पा २ का रिलीज़ डेट 15 अगस्त 2024 तय किया गया है। यानी के स्वतंत्रता दिवस पे दर्शको को पुष्पा का जलवा देखने को मिलेगा।

Pushpa 2 cast

Pushpa 2 cast – पुष्पा फिल्म के एक्टर्स सभी एक से बढ़ कर एक है, जहा अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदना की जोड़ी ने परदे पर धमाल मचाया वही करैक्टर आर्टिस्ट्स ने भी लोगो का मनोरंजन किया। पुष्पा 1 में राइटर्स ने भी कॉमेडी का खूब तड़का लिखा था जो पूरी मूवी में दर्शको का ध्यान मूवी पर बनाये रखा। पुष्पा 2 में पुष्पा राज के किरदार में अल्लू अर्जुन और श्रीवल्ली ( पुष्पा की पत्नी )के किरदार में रश्मिका मंदना नज़र आएंगे , एस पि भंवर सिंह शिखावत के किरदार में पॉपुलर एक्टर फहद फॉसिल , केसवा (पुष्पा का दोस्त ) के किरदार में जगदीश प्रताप बन्दरि , वही फेमस साउथ मूवी एक्टर सुनील आपको मंगलम श्रीनू के किरदार में लोगो को हँसाने वाले है। दाक्षायणी के किरदार में अनसूया भरद्वाज (मंगलम श्रीनू की पत्नी) , एम पि भुमिरेड्डी सिद्दप्पा नायडू के किरदार में राओ रमेश , कोंडा रेड्डी के किरदार में अजय घोष , जाली रेड्डू के किरदार में धनंजया, जक्का रेड्डी के किरदार में षण्मुख , मोलती मोहन(पुष्पा का बड़ा भाई ) के किरदार में अजय , मोलती धर्म राज (पुष्पा का दूसरा बड़ा भाई) के किरदार में सरितेज , पर्वतम्मा (पुष्पा की माँ) के किरदार में कल्पलता आपको नज़र आने वाला है। पुष्पा 2 की पूरी कास्ट बेहतरीन एक्टर्स से भरी हुई है

Pushpa 2 Trailer

Pushpa 2 Trailer – जैस की हमने आपको बताया की पुष्पा 2 (द रूल ) की रिलीज़ डेट 15 अगस्त 2024 है तो अभी तक मूवी का कोई ऑफिसियल ट्रेलर नहीं आया है , मगर हम आपको वो टीज़र जरूर दिखा सकते है जो टी सीरीज ने अपने यूटुब चैनल पे कुछ दिन पहले पोस्ट किया है। इस वीडियो को अभी तक 19 मिलियन से ज्यादा याने की करीब 2 करोड़ व्यूज मिल चुके है।

Pushpa 2 Director, producer, writers, music

Pushpa 2 Director and producer – पुष्पा 2 के डायरेक्टर है सुकुमार (बांदरेद्दी सुकुमार) , जिन्होंने आर्य 2 (2009) , 100% लव (2011) , 1: नेनोक्कडीने (2014), एक्शन थ्रिलर मूवी नंनकु प्रेमथो (2016) , सुपरस्टार राम चरण की मूवी रंगस्थलम (2018) जैसी मूवी भी डॉयरेक्ट की है। सुकुमार प्रोडूसर भी रहे है जिसमे उनकी फिल्म कुमारी 21F (2015) और उप्पेन (2021) भी शामिल रहे है . वही पुष्पा २ को प्रोडूस नवीन एर्नेनी , यालमानचिली रवि शंकर द्वारा किया जा रहा है।

Pushpa 2 writer and music – पुष्पा 2 को खुद डायरेक्टर सुकुमार ने ही लिखा है और वह खुद ही इसे डायरेक्ट करके दर्शको के सामने ला रहे है। इस मूवी में संगीत दिया है देवी श्री प्रसाद ने जो दर्शको के बिच खूब पॉपुलर हो रहा है।

Leave a Comment