राहुल का अप्पतिजनक बयान
Rahul gandhi on hindu – राहुल गाँधी ने आपत्तिजनक बयान देते हुए कहा की शिवजी कहते है डरो मत डराओ मत , अभय मुद्रा दिखाते है , अहिंसा की बात करते है त्रिशूल को जमीन में गाड़ देते है और जो लोग अपने आप को हिन्दू कहते है वो 24 घंटे हिंसा , नफरत , असत्य फैलाते है”।
प्रधानमंत्री मोदी का जवाब – यह विषय बहुत गंभीर है , पूरे हिन्दू समाज को हिंसक कहना , यह गंभीर विषय है।
अमित शाह का जवाब – “शोर शराबा कर के इतने बड़े विषय को छिपाया नहीं जा सकता ,विपक्ष के नेता जी ने कैटागोरकाली कहा है की जो अपने आप को हिन्दू कहते है वो हिंसा करते है। अमित शाह ने आगे कहा की शायद इनको मालुम नहीं है इस देश में करोड़ो लोग अपने आप को गर्व से हिन्दू कहते है, क्या वो सभी लोग हिंसा करते है हिंसा की बात करते है। राहुल गाँधी को पुरे देश से माफ़ी मांगना चाहिए” ।
जानिये पूरी कहानी
Rahul gandhi on hindu – संसद में इस समय मानसून सत्र चल रहा है और आज राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा चल रही थी। आज राहुल गाँधी को विपक्ष का नेता होने के नाते सदन में बोलने का मौका मिला। आज राहुल गाँधी ने सदन में बोलते हुए हिन्दुओ को हिंसक बताया , उन्होंने कहा की हिन्दू हिंसक होते है ,असत्य बोलते है और नफरत फैलाते है। जब राहुल गाँधी भगवान् शिव की फोटो सदन में दिखाकर बोल रहे थे की शिव जी की तस्वीर में उन्होंने अभय मुद्रा दिखाया है जिसका मतलब है डरो मत, तब लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने उनको ऐसा करने से रोका और भगवान् की तस्वीर ऐसे सदन में लहराने से मना किया और लोकसभा के नियमावली के मुताबिक नियम का पालन करने की बात कही। बिरला ने कहा – नियम के हिसाब से सदन में कोई भी प्लेकार्ड , कोई भी चिन्ह या चित्र नहीं दिखाया जा सकता। राहुल ने फिर से शिव जी की तस्वीर दिखा कर कहा की जो शिव जी का दाया हाथ है कांग्रेस पार्टी का चिन्ह भी वही है जिसका अर्थ है अभय मुद्रा।
दूसरे प्रतीकों के साथ भी यही किया
Rahul gandhi on hindu – शिवजी की तस्वीर दिखाने के बाद राहुल गाँधी ने इस्लाम धर्म से जुड़ा एक तस्वीर सदन में दिखाया। राहुल ने कहा की कुरान में भी यह लिखा गया है की पैगम्बर मोहम्मद ने यह कहा है की अल्लाह ये कहते है की डरना नहीं है। जब इस्लाम में भी दुआ मांगी जाती है तो दाए हाथ से अभय मुद्रा दिखाई देता है
राहुल ने आगे कहा की सिर्फ हिन्दू धर्म ही अहिंसा की बात नहीं करता है मैंने ये देखा है की दूसरे धर्मो में भी यही कहा गया है। गुरुनानक जी के तस्वीर को दिखाते हुए भी यही कहा की गुरुनानक देव की तस्वीर भी अभय मुद्रा दर्शाती है , गुरुनानक जी ने कहा है डरो मत डराओ मत। पंजाब से गुरुनानक जी मक्का तक गए , थाईलैंड तक गए , अफगानिस्तान गए , श्री लंका गए , किसी से हिंसा नहीं की सत्य की बात की अहिंसा की बात की और किसी को भी उन्होंने अपनी जिंदगी में नहीं डराया ।
राहुल इसके बाद जीसस क्राइस्ट की तस्वीर दिखा कर बोले की जीसस की तस्वीर में भी अभय मुद्रा दिखाई देती है , डरो मत डराओ मत। राहुल ने कहा की जीसस ने कहा है अगर कोई आपको थप्पड़ मारता है तो उसके सामने दूसरा गाल आगे करो। आगे राहुल ने भगवान् बुद्ध और भगवन महावीर की तस्वीर दिखाते हुए भी यही कहा।
अग्निवीर योजना पर भी गलत बयानी
आज सदन में बोलते समय राहुल ने अग्निवीर योजना पर भी गलत बयानी की और बिना तथ्य के बयान दिया। राहुल गाँधी ने अग्निवीर योजना पे सदन में कहा की “अग्निवीर जो शहीद होता है उसको भारत की सरकार शहीद नहीं मानती उसे पेंशन और कोई आर्थिक मदद नहीं मिलती है , आपकी मर्जी आपको ये योजना चलनी है तो चलाइये हमारी सरकार आते ही हम ये योजना बंद कर देंगे “
राजनाथ सिंह का जवाब –
मैं नेता प्रतिपक्छ से ये अनुरोध करना चाहूंगा की गलत बयानी करके सदन को गुमराह करने की कोशिश न करे। मै यह स्पष्ट कर देना चाहता हू की युद्ध के दौरान या सीमाओं की सुरक्षा के दौरान यदि हमारा अग्नीवर का कोई जवान शहीद होता है तो उसे १ करोड़ रूपए की आर्थिक सहायता की जाती है जो की नियम में है।
More Stories – ravindra jadeja retirement – रविंद्र जडेजा ने लिया संन्यास , Bigg Boss OTT 3 elimination 1st week , Who Destroyed Nalanda University – किसने तबाह किया विश्व का सबसे बड़ा विश्वविद्यालय , Gautam Buddh – गौतम बुद्ध के अंतिम समय में क्या हुआ